उपमंडल पांवटा साहिब में 20 साल के एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है हालांकि, अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि युवक पिछले कई दिनों से तनाव में था.प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सेना की भर्ती में असफल होने के बाद से ही युवक परेशान रहने लगा लिहाजा, युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की बीडीओ कॉलोनी में रह रहे पंकज (20) निवासी कमरऊ ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हालांकि, युवक के परिजन घर पर ही थे, लेकिन उनको कमरे में युवक द्वारा फंदा लगाने का अंदाजा तक नहीं हुआ.काफी समय तक जब वह घर से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने खिड़की से कमरे में देखा कि पंकज ने फांसी लगा ली है. परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर युवक को सिविल अस्पताल ले गए.जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि पंकज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से गांव में शोक की लहर है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है | प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सेना की भर्ती में असफल होने के बाद से ही युवक परेशान रहने लगा लिहाजा, युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.