( जसवीर सिंह हंस ) कर्नल तनवीर सिंह मान निदेशक सेना भर्ती कार्यालय, शिमला ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिये भारतीय सेना में भर्ती 03 जून से 15 जून, 2019 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा, शिमला के प्रांगण में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह भर्ती सेना में सैनिक समान्य डयूटी (जी.डी) और सैनिक लिपिक/एक.के.टी पदो ंके लिए होगी तथा इस साल भी पिछली भर्ती जैसे ग्राउड टेस्ट होगा।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया हेतु उपरोक्त श्रेणियों के उम्मिदवार प्रार्थना पत्र भरे तथा पंजीकरण हेतू www.joinindianarmy.nic.in पर आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन द्वारा पंजीकृत उम्मीदवारों को ही भर्ती में आने के लिए सूचित किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 4 अप्रैल से 18 मई, 2019 तक किया जा सकता है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सूचित किया है कि वह अपना आधार नम्बर ऑनलाइन पंजीकरण में अवश्य अंकित करे।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ मूल दस्तावेज की कॉपी और दो फोटो कापी साथ में लाए तथा दसवीं व बारहवीं पास की अंक तालिका, मूल निवास/स्थायी प्रमाण पत्र, डोगरा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (नायब तहसीलदार/तहसीलदार व एसडीएम द्वारा हस्ताक्षरित), अविवाहित प्रमाण पत्र चरित्र व अविवाहित प्रमाण पत्र जो की छः माह के अंदर का होना चाहिए), आधार कार्ड, पेन कार्ड, ऑनलाइन प्रवेश पत्र साल 2019, ऐफिडेविट, यदि रिलेशन, एन.सी.सी. और खेलकूद प्रमाण पत्र है तो साथ लाए। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र और बिना मूल कागजात के उम्मीदवार को ग्राऊड के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। उन्हांेने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण दूरभाष नम्बर-0177-2652804 पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा सकता हैै।