14-09-2021 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सदर नाहन में साइबर अपराधियों द्वारा उससे पैसों की ठगी किए जाने के सम्बंध में प्राप्त शिकायत पर आपराधिक अभियोग पंजीकृत हुआ था । मामले कि गंभीरता को देखते हुये मामले के अन्वेषण का जिम्मा निरीक्षक मानवेंद्र, थाना प्रभारी पुलिस थाना नाहन को दिया गया तथा उनकी अध्यक्षता में विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया गया था । गौरतलब है कि नाहन पुलिस स्टेशन के एसएचओ मानवेंद्र पहले भी कई साइबर क्राइम के अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं
इस टीम द्वारा अन्वेषण पर इस अपराध में दो व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई, जिसपर विशेष अन्वेषण टीम को राजस्थान का रवाना किया गया था । उक्त टीम द्वारा अपनी दक्षता व सूझबूझ का परिचय देकर इन दोनों अपराधियों क्रमशा: सन्टी तथा सेकुल निवासी गांव धर्मशाला, डा0 कैथवाड़ा, तह0 कामा, जिला भरतपुर, राजस्थान को बड़ोदा, जिला अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने दौराने पूछताछ बताया कि ये लोग OLX पर भी Blackmail जैसे ठगी का काम करते है जिससे इन्हे आसानी से पैसा मिल जाता है ।
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओम पति जामवाल ने कहा कि साइबर अपराधों के बढ़ते हुये मामलों को मद्देनजर रखते हुये स्थानीय जनता से यह अपील की जाती है कि वह अपने मोबाइल फोन का प्रयोग बहुत सावधानी से करें तथा Facebook, Whatsapp इत्यादि का इस्तेमाल करते हुये बहुत ऐतिहात बरतें तथा कोई भी अनावश्यक Application इत्यादि को डाउनलोड ना करें व ना ही अपनी कोई निजी जानकारी तथा अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी के साथ सांझा करें ।
यदि उनके मोबाईल पर किसी अजनबी फोन नंबर से Video Call आती है तो उसे ना सुने । यदि गलती से फोन उठा ही लें तो जैसे ही पता चले कि Call किसी अजनबी की है तो उसे तुरंत काट दें तथा किसी तरह की चैटिंग भी अजनबी नंबर से ना करें अन्यथा आप कभी भी इस ठगी का शिकार हो सकते हैं ।
सतर्कता में ही बचाव है:-
1.) सबसे पहले व्यक्ति को एक लड़की के नाम से facebook पर freind request आती है।
2.) Freind request स्वीकार करने के बाद लड़की की id से message आता है कि आपका whatsapp no दो।
3.) Whatsapp no देने के बाद आपको vdo काल आती है और vdo कॉल में लड़की नग्न अवस्था में दिखाई देती है(जो असल में vdo play होती है)फिर वो vdo कॉल को screen recorder के माध्यम से रिकॉर्ड कर लेते हैं।
4.) फिर वो आपको तरह तरह से ब्लैक मेल करके पैसों की मांग करते है और न देने की सूरत में आपकी फ्रेंड लिस्ट में अन्य व्यक्तियों को vdo भेजने की धमकियां देते हैं/youtube पर upload करने की धमकियां भी देते हैं।
5.) फिर आपको अन्य कुछ नए नम्बरो से कॉल आनी शुरू हो जाती जो अपने आप को पुलिस या youtuber बताते हैं।
इसलिए ऐसे किसी भी अनजान की फेसबुक रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।