पांवटा साहिब पुलिस की टीम ने बद्रीपुर में शर्मा फर्नीचर दुकान से सात लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने बाले आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने चोर द्वारा चोरी किए गए 7.41 लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली गई है। शर्मा फर्नीचर के मालिक विजय शर्मा ने पांवटा थाने में शिकायत में बताया कि तीन मई की सुबह जब वह अपनी दुकान पर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकान में रखी सात लाख से अधिक की राशि वहां से गायब थी। शिकायत मिलने के बाद इसपुलिस मौके पर पहुंचे और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।
सीसीटीवी फुटेच में पाया गया कि एक व्यक्ति द्वारा दीवार के पीछे से दुकान के अंदर आया और गाने में रखे पैसों वहां से लेकर चला गया। जांच को आगे बढ़ाते हुए थाना प्रभारी ने दुकान में काम कर रहे वर्करों से पूछताछ करनी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने वहां कॉरपेंटर का काम कर रहे फिरोज निवासी सहारनपुर से पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान उन्हें उस पर शक हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यहचोरी उसके द्वारा की गई है और पैसों को भूपपुर में जाकर खेतों में पड़ी पराली के अंदर छुपा दिया है, जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी फिरोज को मौके पर लेकर गई और उसके द्वारा छुपाए गए 7.41 लाख रुपए की रकम बरामद कर ली।
आरोपी फिरोज शर्मा फर्नीचर की दुकान में कई दिनों से कारपेंटर का काम कर रहा था व चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अगले दिन सुबह किसी को शक न हो इसके चलते काम पर आ गया
था, परंतु पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया और पुलिस ने उसे 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके द्वारा चोरी की गई सात लाख की रकम भी रिकवर कर ली गई है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।