पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधी गुप्ता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा एक लैब टेक्नीशियन और 2 पुलिस जवान भी संक्रमित हुए हैं.
पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधी गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गए हैं फिलहाल उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है.
आपको बता दें कि सिविल अस्पताल में हर रोज 100 से अधिक गर्भवती महिलाएं ओपीडी के दौरान डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंचती है. ऐसे में उन सभी महिलाओं की भी लिस्ट तैयार की जा रही है जो डॉक्टर सुधीर गुप्ता के संपर्क में पिछले दो से तीन रोज में आई हैं.
इसके अलावा सिविल अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहीं पांवटा थाना से 2 पुलिस जवान भी कोरोना संक्रमित हुए हैं.
फिलहाल इन सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ केके पराशर ने बताया कि पौंटा साहिब सिविल अस्पताल के महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधी गुप्ता सहित तीन लोग करोना संक्रमित हुए हैं