मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के एक दिवसीय दौरे दौरान पच्छाद के बाद शिलाई में भी घोषणाओं की झड़ी लगा दी।
मुख्यमंत्री ने अपने अजीज दोस्त बलदेव तोमर के कहने पर जहां कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा करवाकर सबको चकित कर दिया, वहीं शिलाई में विद्युत मंडल व पीडब्ल्यूडी का सब डिविजनल खोलने की भी घोषणा की।
उन्होंने कफोटा में पुलिस थाना व विद्युत मंडल का सब-डिवीजन खोलने की भी घोषणा की। इसके अलावा टिम्बी में आईपीएच का इंस्पेक्शन हट व सब्जी मंडी खोलने की घोषणा की। जबकि चांदनी व जरवा जुनेली में पीएचसी खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने शिलाई के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से पेयजल योजना व हाई स्कूल कांडों, कोटा मानल व शाखोली का दर्जा बढ़ाकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल किया गया है। जबकि जरवा जूनेली के प्राइमरी स्कूल का दर्जा बढ़ाकर हाई स्कूल किया गया। साथ ही कोटा हाई स्कूल का भी दर्जा बढ़ाया गया है। इसके अलावा बंदली ढाढस व मिल्ला मिला में साइंस की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी। साथ ही टटियाना में कॉमर्स की क्लास शुरू करने की अनुमति प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा व उन्हें बताया कि विपक्ष हमेशा उनसे सवाल करता है कि क्या किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष क्षेत्र में शिलान्यास व उद्घाटन पट्टिका देखकर अंदाजा लगा सकता है कि किस सरकार ने काम करवाएं हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार के विधानसभा चुनाव में शिलाई से कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की जोरदार अपील की। जनसभा में मुख्यमंत्री ने भीड़ देखकर मजाकिया अंदाज में कहा कि आज तो यहां कोरोना को भी भीड़ में घुसने की जगह नही बची है।
इस से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का शिलाई भाजपा मंडल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जिससे मुख्यमंत्री खुश दिखाई दिए। जनसभा से पहले उन्होंने 176 करोड़ के 8 उद्घाटन व 22 शिलान्यास किये।
मुख्यमंत्री के शिलाई आगमन पर भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों में खासा उत्साह रहा। उन्होंने शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर के कहने पर बीते 4 वर्षों में विकास कार्यों को भी सराहा। जिसमें हाल ही में तिलोरधार का ब्लॉक कार्यालय, रोनहाट में जल विभाग का उपमंडल, पुलिस चौकी, शिलाई अस्पताल में 100 बिस्तरों का अतिरिक्त प्रावधान, शिलाई में करोड़ों की उठाऊ पेयजल योजना, गांव-गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की सुविधा, सड़क मार्ग सुविधा आदि जैसे कार्य की व्याख्या की।
इस दौरान , खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, युवा भाजपा कर्मठ कार्यकर्ता व व्यवसायी जगदीश तोमर, मंडल अध्यक्ष सूरज चौहान, मोहन तोमर, पूर्ण तोमर, जगदीप तोमर व बीडीसी सदस्य जगदीश चौहान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।