(जसवीर सिंह हंस) पुलिस स्टेशन शिलाई में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसके इसकी लडकी जिसकी उम्र 17 वर्ष हैं के साथ कुलदीप पुत्र मुंशी राम निवासी कमरऊ जिला सिरमौर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये ।
पहली बार वह उसको गत वर्ष जुलाई में पांवटा साहिब के जवालापुर में अपने कमरे में ले गया व दूसरी बार इसी वर्ष जनवरी में शिलाई के टिम्बी गाव में उसने कई बार उसकी बेटी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये | व अब कुलदीप उसकी बेटी को फ़ोन पर जान से मारने की धमकिया दे रहा है और कह रहा है कि तुझे बर्बाद कर दूंगा |
जिस पर कुलदीप के खिलाफ थाना शिलाई में आई पी सी की धारा 376 , 506 व पोस्को एक्ट की धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही हैं। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफतार कर लिया जायेया












