(जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल का रविवार सायं हरियाणा के शाहबाद में विभिन्न सामाजिक संस्थाआंे द्वारा शानदार नागरिक अभिनंदन किया गया। डा. राजीव बिंदल और श्रीमती मधु बिंदल को शाहबाद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में करीब 75 सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने परम्परागत ढंग से शॉल, टोपी और पुष्पगुच्छे भेंट कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि डा. राजीव बिंदल की धर्मपत्नी श्रीमती मधु बिंदल शाहबाद की निवासी हैं और शाहबाद की विभिन्न संस्थाओं ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बनने पर डा. राजीव बिंदल और अपनी बेटी श्रीमती मधु बिंदल को सम्मानित किया। डा. राजीव बिंदल ने सम्मान समारोह के आयोजन के लिए हरियाणा सरकार के प्रतिनिधियों और विभिन्न सामजिक संस्थाओं का आभार जताते हुए कहा कि हरियाणा, हिमाचल का बड़ा भाई है और हरियाणा और हिमाचल सरकार के आपसी सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ होगा।
डा. बिंदल ने अभिनंदन समारोह में सिरमौर जिला के विकास का जिक्र करते हुए कहा पांवटा, नाहन और पच्छाद की क्षेत्र की कई पंचायतें हरियाणा की सीमा से सटी हैं और हरियाणा और हिमाचल सरकार के संयुक्त प्रयासों से इन क्षेत्रों में सड़कों, पुलों, पेयजल, बिजली आदि की सुविधाओं को सदृढ़ बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में हरियाणा और हिमाचल की संस्कृति एक जैसी है दोनों राज्यों में रोटी और बेटी का रिश्ता है।
डा. बिंदल ने समारोह में उपस्थित हरियाणा सरकार के प्रतिनिधयों से आग्रह किया कि वे हरियाणा की सीमा से लगे गांवों के विकास को प्राथमिकता प्रदान करें ताकि दो राज्यों की सीमा से सटे ग्रामीण लोगों को भी विकास की रफतार में शामिल किया जाए। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री एवं शाहबाद के विधायक कृष्ण बेदी, प्रदेश किसान मोर्चा के करणसूद, विधायक, विभिन्न धामिर्क-सामजिक संस्थाओं के सैंकड़ों प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।