शहीद राजेश ऋषि का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

भारत-चीन सीमा पर 11 दिन के सर्च ऑपरेशन के उपरांत खोजा गया था शव

सोलन जिला के नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत जोघों के गांव जगतपुर के जैक राईफल में तैनात शहीद राईफल मैन राजेश ऋषि का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ जोघों स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोलन जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चंदेल ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों को ढाढंस बंधाया तथा शहीद के पिता रंजीत सिंह को इस दु:ख की घड़ी में हि मत रखने की सांत्वना दी।

भारतीय सेना के 9 डोगरा रेजीमेंट की ओर से मेजर राहुल ठाकुर की अगुवाई में शहीद सैनिक को सैन्य स मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि नालागढ़ के जवान राजेश ऋषि किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा पर लाइन ऑफ एक्चयूअल कन्ट्रोल पर गश्त के दौरान 20 फरवरी को हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। उनके शव को 11 दिन के सर्च ऑपरेशन के उपरांत खोजा गया।

इस अवसर पर नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक केएल ठाकुर, जैक राइफल के सूबेदार दीपक राणा, उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड वीके धवन, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा, उप पुलिस अधीक्षक नालागढ़ चमन लाल सहित अन्य सैन्य अधिकारी काफी सं या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!