( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के साथ साथ वीर भूमि के नाम से भी देश में विख्यात है और स्वतंत्रता संग्राम से लेकर अब तक भारत ने जो भी युद्ध अन्य देशों के साथ लड़े गए है उनमें हिमाचल प्रदेश के वीर सपूतों का मातृभूमि की रक्षा में अतीत से विशेष योगदान रहा है ।
यह उद्गार विधानसभा अघ्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने गत सांय धारटीधार के गांव कांडो-कांसर में शहीद रोतम लाल की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर अयोजित समारोह के उपलक्ष्य पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे । इस समारोह का आयोजन शहीद रोतम लाल मेमोरियल स्पोर्टस एवं कल्चरल क्लब कांसर द्वारा किया गया ।
डॉ0 बिंदल ने शहीद रोतम लाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक मई 2014 जिला किन्नौर के समदों में चीन के साथ लगती सीमा पर शहीद रोतम लाल द्वारा मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी । उन्होने कहा कि शहीद रोतम लाल की शहादत को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नहीं भुला पाएगा ।
उन्होने कहा कि हमें अपने हिमाचल प्रदेश के वीर जांबाजों पर गर्व है तथा कारगिल ऑपरेशन के दौरान हिमाचल प्रदेश के 52 वीर सपूतों द्धारा अपने प्राण देश की रक्षा के लिए न्यौछावर किए गए थे । उन्होने कहा कि देश का सर्वोच्च सेना सम्मान परमवीर चक्र हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था । इसके अतिरिक्त कारगिल ऑपरेशन के दौरान भारत सरकार द्धारा दिए गए चार परमवीर चक्र में से दो परमवीर चक्र हिमाचल प्रदेश के जांबाज पालमपुर के शहीद कैप्टन विक्रम बतरा को मरणोपरांत और संजय कुमार राईफलमेन को उनकी बहादुरी एवं शौर्य के लिए प्रदान किया गया था ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों , भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाऐं कार्यान्वित की जा रही है जिसमें सरकारी सेवा के अतिरिक्त अपना स्वरोजगार आरंभ करने के लिए अनेक योजनाऐं शामिल है । उन्होने कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता बनाए रखने के लिए वीर सपूतों की शहादत से हर व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा शिक्षण संस्थानों में भी स्वतंत्रता संग्राम एंव अन्य युद्धों में अपना बलिदान देने वाले वीर जवानों की शौर्य गाथाओं के बारे जानकारी दी जानी चाहिए ताकि बच्चों में भी देश भक्ति की भावना उत्पन्न हो सके ।
उन्होने इस अवसर पर शहीद रोतम लाल की धर्मपत्नि श्रीमती पूनम देवी और पिता कृष्ण दत और मात कमलेश देवी को सम्मानित किया गया ।इससे पहले शहीद रोतम लाल के छोटे भाई कुलदीप कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । इस अवसर पर एलडी शर्मा ने भी अपने विचार रखे ।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, जिला भाजपा महासचिव रामेश्वर शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, प्रधान रीता देवी, पूर्व प्रधान भुवनेश्वर ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।इस मौके पर स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।