Khabron wala
जिला कांगड़ा के शाहपुर थाना अंतर्गत पुलिस की विशेष टीम को गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा (हैरोइन) पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना की एक विशेष टीम रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहपुर के नजदीक सरनु इलाके में दबिश दी और एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका।
तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 21 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान सुमित कुमार (36) पुत्र दर्शन कुमार के रूप में हुई है। वह पंजाब के अमृतसर में तरनतारन रोड स्थित खालसा नगर (डाकघर कोट मित सिंह) का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। शाहपुर थाना में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।












