ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच सरकार का लंदन पेरिस घूमने का प्लान शर्मनाक : जयराम ठाकुर

लोगों को अस्पताल में ना ढंग से इलाज मिल रहा है और नहीं दवाएं, कैंसर जैसी बीमारी का इलाज बीच में छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं लोग

नौकरियां देने की गारंटी देकर सत्ता में आने लोग खत्म कर रहे हैं नौकरियां

Khabron wala 

शिमला : शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार हर दिन शर्मनाक व्यवहार कर रही है। पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लोग इलाज के लिए भटक रहे हैं। छोटी सी छोटी जांच भी अस्पतालों में नहीं हो पा रही है। आईजीएमसी में बाकी बीमारियां तो छोड़ दीजिए कैंसर जैसी बीमारियों के लिए भी लोगों को दवाएं नहीं मिल रही हैं। लोग डॉक्टर का पर्चा लेकर दवा के लिए जाते हैं तो उन्हें कह दिया जाता है कि हमारा करोड़ों का बकाया है और हम अब दवाएं नहीं दे सकते। हिम केयर का 400 करोड़ से ज्यादा बकाया है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के मुखिया और आलाधिकारी परिवार के साथ लंदन पेरिस के दौरे का प्लान बना रहे हैं। प्रदेश सरकार हर तरीके से बेशर्मी पर उतारू है। सदन से लेकर सड़क तक भारतीय जनता पार्टी जब भी हम हिम केयर और आपदा प्रभावितों के मुद्दे को उठाती है तो सरकार मैं बैठे लोग हंस कर टाल देते हैं, केंद्र सरकार अथवा पूर्व सरकार को दोषी ठहरा देते हैं। क्या इसी तरह से प्रदेश की सरकार चलाई जाएगी?

जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पूरे प्रदेश में जाकर देखा है आपदा प्रभावितों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। आपदा प्रभावित को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। लोगों को ढाई हजार रुपए की फौरी राहत भी नहीं मिल पाई है। पूरी तरह से असहाय लोगों को मिलने वाली सहारा पेंशन भी बंद हो गई है। सरकार पूरे देश में घूम घूम कर आर्थिक तंगी का रोना रो रही है। कई सारे निगम में कर्मचारियों को वेतन और पेंशन नहीं मिली है लेकिन सरकार के मंत्री अधिकारी और विधायक परिवार सहित लंदन पेरिस की यात्राएं करने जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे पास रोज लोग आते हैं, प्रदेश भर से लोगों को फोन करते हैंजो बहुत सारी जानलेवा बीमारियों से भी जूझ रहे होते हैं। उन्हें इलाज कराना है, उनके पास पैसा नहीं बचा है। लोग अपना जमीन, घर गहने बेचकर इलाज करवा रहे हैं और सरकार के लोग लंदन पेरिस की यात्राएं सरकारी पैसे से कर रहे हैं। इससे ज्यादा बेशर्मी और क्या हो सकती है? मंत्री परिवार के साथ यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं। विदेश यात्रा के नाम पर करोड़ों लुटाने के लिए सरकार के पास पैसे हैं लेकिन प्रदेश के लोगों के इलाज के लिए पैसे नहीं है। मुख्यमंत्री इसे व्यवस्था परिवर्तन की सरकार कहते हैं वास्तव में यह बेशर्मी की सरकार है।

नौकरियां देने की गारंटी देकर सत्ता में आने लोग खत्म कर रहे हैं नौकरियां

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हथियाने के लिए प्रदेश को 10 गारंटियां दी थी। जिसमें एक लाख रोजगार पहले कैबिनेट में ही देने की बात की गई थी लेकिन आज हर दिन नौकरियां खत्म करने के बहाने ढूंढे जा रहे हैं और मित्रों को एडजस्ट करने की तरकीब निकाली जा रही हैं। सरकार ने बीते कल ही हिमुडा में 341 पद समाप्त कर दिए। लेकिन एक सलाहकार के पद का सृजन भी किया है। संभालने के बाद से ही कांग्रेस की सुख सरकार अपनी गारंटियों के विपरीत काम कर रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!