सार्वजनिक स्थानों पर नहीं पी सकेंगें शराब एसपी गौरव सिंह की मुहिम लाई रंग महिलाओं में खुशी पति बिना लड़खड़ाए पहुंच रहे घर

धनेश गौतम )लंबे समय के बाद देवभूमि कुल्लू के नशेड़ियों में दहशत का माहौल है। एसपी गौरव सिंह की मुहिम रंग ला रही है। पुलिस बालों की जहां शराब छूट गई है वहीं महिलाओं में खुशी का माहौल है। आजकल उनके पति समय पर बीना लड़खड़ाए घर पहुंच रहे हैं।

शराब पीकर पर्यटन स्थलों में हुड़दंग मचाने बालों की भी अब खैर नहीं। अब देवभूमि के सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने का मतलब है कि रात सलाखों के पीछे काटनी पड़ेगी और न्यायलय के चक्कर भी काटने पड़ेंगे। युवा एसपी गौरव सिंह के आते ही नशेड़ियों में दहशत का माहौल है।

वहीं शराब पीकर वाहन चलाने का अर्थ है भारी भरकम जुर्माना व जेल जाना। खास बात यह है कि जिला मुख्यालय में होने बाली कॉकटेल पार्टियों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है। कियूंकि कॉकटेल पार्टी में सभी अपने वाहन लेकर आते हैं और पार्टी के बाद उन्हीं वाहनों में घर जाते हैं लेकिन अब यह संभव नहीं है। रास्ते में बैठी पुलिस ऐसे वाहनों पर नजर रखे हुए हैं। जिस कारण जिला मुख्यालय में होने बाली शाही कॉकटेल पार्टियां फिलहाल स्थगित हो रही है और जिला के लोग अपने घरों में ही जाम छलकाने को विवश हो गए हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल उन पुलिस बालों को हुई है जो सूर्य ढलते ही मयखाना सजा देते थे और बर्दी की हेकड़ी बताते थे।

You may also likePosts

अब उन पुलिस बालों को शराब पीने के लिए या तो छुट्टी लेनी पड़ेगी या फिर उन्हें भी रात सलाखों के पीछे काटनी पड़ेगी और नोकरी भी खतरे में पड़ेगी। पुलिस प्रमुख का भय सिर्फ नशेड़ियों में नहीं है बल्कि बर्दी बालों में भी है और बताया जा रहा है कि इससे पहले जिन थाने -चौकियों में शराब के जाम छलकाए जाते थे वहां अब पुलिस बाले दूध पीने को विवश हो गए हैं। यही नहीं जिला मुख्यालय में नोकरी या काम करने बाले लोग भी शाम को छुट्टी होने के बाद घर जाने से पहले दो-चार पैग ढाबों या रेस्तरां में गटक जाते थे लेकिन अब कोल्ड ड्रिंक पीकर संतोष करना पड़ रहा है और समय पर घर जाना पड़ रहा है। एसपी की इस मुहिम से वेशक नशेड़ी दुःखी हो लेकिन हर घर की महिलाओं में खुशी का माहौल है। आजकल उनके पति परमेश्वर समय पर बीना लड़खड़ाते हुए घर पहुंच रहे हैं और पत्नी से बड़े अदब से कह रहे हैं कि भागवान सब्जी थोड़ी चटपटी बनाना।

हालांकि कुल्लू जिला पहाड़ी क्षेत्र है और यहां शराब जैसे नशे आम है। अधिकतर पहाड़ी क्षेत्र में शराब परोसना परंपरा का एक हिस्सा है। अधिकतर क्षेत्रों में कार्यों का शुभ मुहूर्त ही शराब से होता है। विवाह- शादियों में कई स्थानों पर गंगाजल की जगह शराब ही इस्तेमाल होती है। जिला में कबायली क्षेत्र लाहुल-स्पीति के लोग भी बहुत मात्रा में रहते हैं और लाहुल की ही परंपरा का निर्वाह करते हैं। जिसमें हर कार्य शराब की बोतल से शुरू होता है। यही नहीं कई स्थानों पर देवताओं को भी शराब चढ़ती है।

लेकिन इस परंपरा का निर्वाह आज भी हो रहा है कितुं बाहर से आने बाले लोग व कुछ युवा लोग शराब पीकर यहां हुड़दंग मचाने भी लगे और सार्वजनिक स्थान पर भी शराब का सेवन कर यहां के माहौल को खराब करने लगे। जिन पर अब नुकेल कस ली गई है। सबसे पहले पुलिस में सुधार आया है जो समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी है और धीरे-धीरे आम लोगों में भी सुधार आएगा। इसी कड़ी में विजली महादेव के बाद कसोल में भी छापामारी हुई और 18 लोगों पर मामले दर्ज हुए और 14 गिरफ्तार कर लिए गए जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे थे।

कसोल में 14 लोगों को किया गिरफ्तार : एस एच ओ शक्ति सिंह के नेतृत्व में पीएस कुल्लू की एक टीम द्वारा कसोल 18 लोगों को पकड़ा गया जिनमें जिन 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमेंविक्रांत पुत्र नीरज कुमार हरियाणा,निशांत सिंह पुत्र महा सिंह हरियाणा, आशीष पुत्र वरवीर सिंह दिल्ली,रविंदर सिंह पुत्र माया राम हरियाणा, रिकी पवार पुत्र सतपाल पावन दिल्ली, नवीन कुमार पुत्र रणवीर हरियाणा,मोहित पुत्र सुरेश कुमार दिल्ली,गौतम पुत्र राजेश कुमार दिल्ली,भूपेन्द्र गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता दिल्ली, गौरव शर्मा पुत्र विनोद कुमार पंजाब, रिची चोलिन एस पंजाब,मुनीश वर्मा पुत्र सतीश कुमार पंजाब, रोहित बिष्ट,गुलाब सिंह कुल्लू, कुंदन पुत्र भोज राज कुल्लू शामिल है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!