जी हां हम बात कर रहे हैं पावटा साहिब के पटवार खाने जो की भाटा वाली में स्थित है जहां पर कुछ प्रॉपर्टी डीलर रिवेन्यू विभाग के अधिकारी के साथ पटवार खाने में कबाब व शराब पार्टी कर रहे थे खबरोंवाला को सूचना मिलने के बाद अधिकारियों को सूचित किया गया परंतु एसडीएम ऑफिस में चल रही डीसी के साथ मीटिंग का हवाला दिया गया तथा मौके पर नहीं पहुंच सके
उधर ग्रामीणों ने खबरोंवाला को फोन करते हुए बताया कि यह रोजाना का काम हो गया है तथा महंगी कारों को खड़ी करके प्रॉपर्टी डीलर तथा अधिकारी शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं जिसके बाद पत्रकार मौके पर पहुंचे तथा सारा वाक्या कैमरे में कैद कर लिया मौके पर शराब के पैग बीयर की बोतलें तथा चिकन भी टेबल पर दिखाई दे रहा है जिसके बाद दोबारा आला अधिकारियों को सूचना दी गई वहीं अधिकारियों ने वीडियो मांगने तथा वीडियो देखने के बाद कार्रवाई की बात यहां तक कि जब डीसी सिरमौर को भी इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने उल्टा पत्रकार पर ही रोब झाड़ना शुरू कर दिया वहीं इस मामले में करीब पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई तो पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में यदि कोई सबूत सामने आता है या शिकायत पत्र मिलता है तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
अब देखना यह होगा कि जब लॉकडाउन के दौरान संपूर्ण बंद था उसी दौरान दिन में करीब 4:00 बजे इतनी बड़ी पार्टी वह भी एक सरकारी भवन में चल रही थी तथा शराब तथा कबाब के साथ महफिल जमी हुई थी वहीं इस सारे कारनामे से ग्रामीण तंग आ चुके हैं तथा अधिकारियों को भी सूचना दे चुके हैं परंतु अधिकारी कार्यालय में बैठकर केवल मीटिंग लेते नजर आ रहे हैं जबकि ग्राउंड लेवल पर विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा ऐसे कार्यों से विभाग की छवि खराब हो रही है वहीं एक और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की छवि भी खराब करने में ऐसे अधिकारी लगे हुए हैं सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जब सरकारी अधिकारी ही सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ जाएंगे तो आम आदमी पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा