उपमंडल पांवटा के खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर नाजायाज कच्ची शराब की 8 भट्टियां और 1800 लीटर लाहण नष्ट किया। विभाग की इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की दबिश की भनक लगते ही नशे के कारोबारी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
जानकारी के अनुसार वन विभाग पांवटा साहिब को गुप्त सुचना मिली थी की खारा के जंगल में कच्ची शराब बनाने का धंधा चला हुआ है। गुप्त सुचना के आधार पर रेंजर अधिकारी हर्षमोहन, डिप्टी रेंजर ग्यार सिंह, बलीराम, वन रक्षक नदीम, रणबीर, संदीप, अजय, अनिल, हरीचंद, श्यामलाल, तोताराम, कीर्तन आदि की टीम बनाकर रविवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे खारा के जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जंगल में 8 कच्ची शराब की भट्टीयां चल रही थी। विभाग की टीम ने भटियों सहित 1800 लीटर लाहण नष्ट किया गया। मामले की पुष्टि डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने की है।