पांवटा साहिब पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद बीते सालो में पकड़ी 17 लाख 11 हजार 500 मिलीलीटर अवैध शराब का जखीरा नष्ट कर दिया है। यह खेप डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह और थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय कुमार शर्मा की मौजूदगी मे तबाह की गई।
डीएसपी पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ माह मे पुलिस द्वारा दर्ज किये गये एक्साईज के 29 मामलों मे पकड़ी गई उक्त अवैध शराब, जिसमे 2282 बोतलें, केन और प्लास्टिक के ड्रम थे, को उनकी मौजूदगी मे कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट कर दी गई है।