( जसवीर सिंह हंस ) उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक युवक से नशीले कैप्सूल की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संजय निवासी पांवटा साहिब से स्पास्मोप्रोक्सीवोन के 56 कैप्सूल बरामद किए। प्रतिबंधित कैप्सूल खेप बरामदगी के मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
वही पांवटा साहिब के वार्ड नम्बर 9 में अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार शीतल कश्यप पुत्र फौजी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के सामने से युवक अवैध कच्ची शराब का कारोबार कर रहा था, पुलिस को मिली सूचना के आधार पर रेड में यहाँ से पंद्रह से अधिक कच्ची शराब की बोतलें बरामद की गई है, जिसके बाद शीतल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है व नोटिस देकर आरोपी को फिलहाल छोड़ दिया गया है। गौर हो की वार्ड नम्बर 9 में कच्ची शराब बेचने वाले आधा दर्जन से अधिक लोग सक्रिय हैं। जिनमे सरकारी नौकरी से रिटायर पैंशनर भी शामिल हैं। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।