पावटा साहिब से निकली शराब की भरी गाड़ी कुल्हाल चौकी पर उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ी

हिमाचल पुलिस सुस्त उत्तराखंड पुलिस चुस्त

 

विकास नगर थाना क्षेत्र की कुल्हाल पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक शराब तस्कर को पकड़ा जिसके पास से 14 पेटी शराब बरामद की।

You may also likePosts

कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी अपने सहयोगियों के साथ कुल्हाल बैरियर पर वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे तभी उसी समय हिमाचल पावटा पुल की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार वाहन सख्या UK 07TB6882 बहुत तेजी से आ रही थी और पुलिस चेकिंग को देखकर कार चालक घबरा गया पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा जब गाड़ी की डिग्गी खोलने को कहा गया तो वाहन चालक द्वारा बताया गया कि गाड़ी में कुछ नहीं सीमेंट के कट्टे हैं जाने दो लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई और गाड़ी की डिक्की खोली तो उसमें अंग्रेजी शराब व बीयर की 14 पेटियां बरामद हुई जिसमें 05 पेटी (60 बोतल) अंग्रेज़ी शराब चंडीगढ़ मार्का एवं 09 पेटी (216 कैन) बीयर किंगफिशर राजस्थान मार्का बरामद हुई यह देख वाहन चालक वहां से भागने का प्रयास करने लगा जिसको पुलिस टीम ने घेर घोट कर पकड़ लिया।अभियुक्त की पहचान पप्पू सिंह पुत्र श्री सुंदर सिंह निवासी ग्राम खालसी, तहसील चिन्यालीसोड, थाना धरासू, उत्तरकाशी उम्र- 35 वर्ष के रूप में हुई और पुलिस के पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अक्सर चंडीगढ़ से शराब खरीद कर लाता है और चिन्यालीसोड उत्तरकाशी में ले जाकर बेचता है। पुलिस अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस के द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों और नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कुल्हाल पुलिस भरसक प्रयास कर रही है जिसके लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है। पुलिस टीम में कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी, कॉन्स्टेबल कुलदीप और होमगार्ड धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!