सिरमौर में शराब ठेकेदारो के आगे कानून व्यवस्था डगमगा गई है इन दिनों शराब ठेकेदारों की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जहां पर पिछले कुछ दिन पहले शराब के ठेकों पर मनचाहे रेट वसूले जा रहे थे वहीं इनकी मनमानी इतनी बढ़ चुकी है कि ठेके खुलने का समय सुबह 10:00 से रात के 10:30 बजे तक है परंतु यह ठेके रात के 11:30 बजे तक खुले रहते हैं
वही जब यहां पर काम कर रहे कर्मचारी से पूछा गया तो उसने भी धड़ल्ले से कह दिया कि ठेके बंद करने का समय रात 11:30 बजे तक है जबकि नियमानुसार ठेके 10:30 बजे रात्रि तक खुल सकते हैं उसके बाद खोलना गैरकानूनी है वहीं आज माजरा शराब का ठेका 11:30 पर खुला हुआ था इसके बारे में माजरा पुलिस को अवगत करवाया गया तभी माजरा पुलिस के नौजवान मोके पर आकर पहुंचे उससे पहले ही ठेके वाले ने ठेका बंद कर दिया
अब देखना यह है कि इस ठेके वाले की मनमानी कितने दिन चलेगी जब उससे समय सारणी के बारे में पूछा गया कि दिखाएं कि कागज जिस पर लिखा है कि 11:30 बजे तक वह ठेका खोल सकता है परंतु कर्मचारी ने कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया तथा लाइसेंस भी पावटा साहिब कार्यालय में होने का हवाला दिया।