(जसवीर सिंह हंस) एक पिता दर दर की ठोकरे इस उम्मीद से खा रहा है कि शायद कही उसका बेटा जिन्दा हो और मिल जाये जहा कोई उसको पंडित पीर फ़क़ीर बाबा तांत्रिक के पास भेज देता है वो चल पड़ता है कि कोई शायद उसके बेटे का सुराग दे या बता दे की उसका बेटा जिन्दा भी है या नहीं | पिछले महीने तक तो जब सब पड़ोसियों से उससे बातचीत की तो उसने भीगी आँखों से लोगो को देखते हुए बोला कि वो अल्ला से यही मांगता है कि उसका लड़का जहा भी हो सही सलामत हो | परन्तु कही न अहि उसके दिल में भी किसी अनहोनी का डर उसके मायूस चेहरे से जरुर दीखता है |
www.khabronwala.co.in से सबसे पहले सितम्बर माह में ही यह मुद्दा उठाया था व आला अधिकारियो के दबाव के बाद ही पुलिस ने 23 दिन बाद उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था | अक्टूबर माह में पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था परन्तु लगभग 6 महीने तक व लापता युवक का कोई अता पता न लगने के कारण अब मामला स्पेशल सेल को दे दिया गया है |
नाबालिक लड़के के लापता होने की पूरी कहानी
परमान जीमू निवासी जामनी वाला रोड बद्री नगर पांवटा साहिब तथा मूल रूप से सहारनपुर रहने वाले परमान ने पुलिस थाना पांवटा साहिब मे शिकायत दर्ज करवाई थी की उसका पुत्र अहसान उम्र 15 वर्ष जो की उसके साथ सब्जी की रेहड़ी लगता है गत 23-9-2016 से लापता है जिसको उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारो व मित्रो के यहाँ ढूढ़ लिया है परन्तु वह कही नहीं मिला |
अहसान के पिता ने शक जाहिर किया है की उसका अपहरण कर उसके साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे दिया गया हो जिसको 22-9-2016 को निजाम निवासी देवीनगर ने रेहड़ी न लगाने व चाकू देखाकर जान से मरने की धमकी दी थी एस मोके पर उसका भांजा भी माजूद थाइस विषय में परमान ने 24-9-2016 को भी पांवटा साहिब के S.H.O. अशोक चोहान को एक दर्खास्त दी थी आज उस दिन निजाम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर परमान के बड़े बेटे उस्मान पर हमला कर दिया उस्मान मोके से जान बचकर भागा तथा उसने पुलिस में आकर शिकायत की | कोई जानकारी मिलने पर पुलिस स्टेशन में 0170422322 पर संपर्क करे |