गत शनिवार टोंस नदी में डूबे युवक का शव आज सुबह बरामद किया गया जानकारी के अनुसार किलोड गांव के स्थानीय लोगों ने आज सुबह टोंस नदी में शव को पानी में तैरता हुआ देखा जिसके बाद कुछ युवाओं ने नदी में उतर कर देखो किनारे लगाया आपको बता दें कि टोंस नदी हिमाचल उत्तराखंड को बांटती है
शनिवार शाम एक 19 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई थी मौके पर पुलिस व प्रशासन पहुंच गया था युवक के शव को ढूंढने के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया था मिली जानकारी के अनुसार अजय रावत पुत्र अनांग पाल निवासी सहसपुर उत्तराखंड अपने दो दोस्तों अंकुश राणा तथा आशीष चौहान के साथ घूमने आया हुआ था
किलोंड पुल के नजदीक वह नदी में नहाने के लिए उतर गया गत 2 दिनों पहले ही ऊपर बांध से पानी छोड़ा गया था जिसमें वहां काफी पानी का बहाव था तथा पानी भी गहरा था युवक की नहाते समय अचानक डूबने से मौत हो गई थी
स्थानीय लोगों ने हिमाचल और उत्तराखंड पुलिस को सूचित कर दिया जिसके बाद सिंहपुरा चौकी से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया व शव को पोंटा साहब के शव गृह में रखवा दिया गया जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है गौरतलब है कि लगातार कई दिन तक सर्च ऑपरेशन के बाद गोताखोर की टीमों को वापस लौटना पड़ा था वह पुलिस अपने स्तर पर शव की तलाश में जुटी थी