ज्ञानवापी मस्जिद मामले के बाद हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर सिरमौर के माजरा में विवाद खड़ा हो गया। भाजपा को उस समय झटका लगा जब शिवलिंग पर टिप्पणी करने वाला नसीम नाज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पांवटा साहिब ब्लाक का अध्यक्ष निकला। आरोपी पहले भी बदतमीजी के आरोपों से घिरा और कई बार मारपीट के आरोपों में थाने के चक्कर लगा चुका नसीब नाज अब कानून की गिरफ्त में आ चुका है वही पार्टी ने उसको लात मार कर बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है
इसके साथी अरमान मलिक उर्फ महबूब की फेसबुक पर डाली गई पोस्ट के बाद विवाद भड़क गया था। जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने मंगलवार शाम को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
जिसके बाद देर शाम को पुलिस ने पांवटा साहिब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नसीम नाज तथा अरमान मलिक उर्फ महबूब को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
इसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में रात को माजरा पुलिस थाना के बाहर एकत्रित हुए तथा उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान दूसरी तरफ हिंदू संगठन के लोग भी एकत्रित हो गए। जिससे माहौल वहां पर काफी तनावपूर्ण हो गया।
रात 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक पुलिस थाना माजरा के बाहर भारी तनाव का माहौल रहा। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस को भारी संख्या में तैनात कर दिया गया। इसी दौरान वहां कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के युवकों ने तलवारें भी लहराईं तथा देश विरोधी नारे भी लगाए।
जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान वहां पर जिला पुलिस अधीक्षक व जिला सिरमौर के उपायुक्त तथा नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाक्टर राजीव बिंदल भी पहुंच गए।
पांवटा साहिब भाजपा अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने रात 1:00 बजे अल्पसंख्यक मोर्चा ब्लॉक के अध्यक्ष नसीम नाज को तत्काल उसके पद से बर्खास्त कर दिया तथा जब तक पुलिस जांच चल रही है तब तक उसकी भाजपा सदस्यता भी रद्द कर दी है।
नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि माजरा पुलिस थाने के बाहर जो घटना घटी है, वह बहुत दुखदायी है। वर्षों से माजरा में हिन्दू तथा मुस्लिम समुदाय के लोग साथ रहते हैं।
चंद लोग माहौल खराब कर रहे हैं तथा पुलिस थाने के बाहर जो तलवारें लहराई गई, देशद्रोह के नारे लगाए गए, वह गलत है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए, किसी भी धर्म के खिलाफ टिप्पणी सहन नहीं की जाएगी।
जिला सिरमौर के उपायुक्त राम कुमार गौतम ने कहा कि माजरा में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति रात को पैदा हुई थी, सारी स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है।
उपायुक्त ने सभी लोगों से आग्रह किया कि कोई भी समुदाय ऐसी टिप्पणी न करे कि किसी की भावनाएं आहत हों।
उधर, जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।
आज आईजी दक्षिण रेंज हिमांशु मिश्रा ने भी माजरा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया