उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में 6 साल से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद होने के मामले सामाजिक संगठन दूसरे दिन भी अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे रहे। सीएमओ ने धरने पर बैठे लोगों से देर रात बातचीत करी। लेकिन लेकिन धरने पर बैठे लोग रेडियोलॉजिस्ट की भर्ती करने पर अड़े रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में चार विधानसभा क्षेत्र सहित उत्तराखंड व हरियाणा राज्य के लोग भी अपने उपचार करवाने के लिए आते है तथा प्रतिदिन 600 से अधिक ओपीडी होती है। जिनमें से 150 से अधिक गर्भवती महिलाएं अपना उपचार करवाने सिविल अस्पताल आते है। लेकिन सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में पिछले 6 वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली है। जिस कारण 6 साल से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ी है तथा गर्भवती महिलाओं को मजबूरन निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
रेडियोलॉजिस्ट के तैनाती की मांग को लेकर पांवटा साहिब की सामाजिक संस्थाएं सिविल अस्पताल परिसर में सोमवार से धरने पर बैठे है तथा पूरी रात अस्पताल के बाहर कड़कती ठंड में बैठे रहे। देर रात को सिरमौर के सीएमओ संजीव सहगल धरना स्थल पर पहुंच कर धरने पर बैठे लोगों से काफी देर तक बातचीत की। लेकिन धरने पर बैठे लोग रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती पर अड़े रहे।
बहाती युवा विकास मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी, सुशील तोमर,नरेन्द्र पाल,हंसराज चौधरी, संदीप चौधरी, महेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, अजय चौधरी, गौरखनाथ,शेर सिंह, सतवीर सिंह, श्रवण कुमार, प्रदीप चौधरी, परमांन,कमल कुमार, रविन्द्र चौधरी आदि ने बताया की कई बार सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए सरकार व प्रशासन को मांगपत्र भेज चुके है। लेकिन 6 साल बाद भी सरकार रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं कर सके है। जिस कारण 6 साल से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ी है तथा गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया की जब तक सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं होती तब तक सिविल अस्पताल के बाहर धरना जारी रहेगा।