शिल्ला के किसानों की पुकार हमारी भूमि को पानी के कटाव से बचाओ

गिरिपार क्षेत्र की शिल्ला पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नेडा खंड में पिछले पांच सालो से लगातार बरसात में बाढ़ के कारण पानी की भेंट चढ चुकी है 70 बीघा भूमि, ग्राम वासियों ने प्रदेश सरकार और जिलां प्रशासन से लगाई मदद की गुहार ।

भूमि कटाव होकर पिछले पांच साल होने पर भी जिला प्रशासन और पंचायत द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए हैं । इन दिनों बारिश से भी हो रहे भूमि कटाव ,किसान परेशान । एक और जहा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए बडे बडे दावे किए जा रहे है । लेकिन जमीनी स्तर पर किसानों की पिछले पांच साल से हो रहे भूमि कटाव को लेकर गंभीर नहीं है । इस बार देश भर में जहां कोरोना वायरस की महामारी से हिमाचल प्रदेश के साथ साथ जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है । वहीं इस वर्ष होने वाली बरसातों में भी किसानों को अपनी भूमि कटाव का फिर से खतरा मंडरा रहा है ।

वही भाजपा के किसान मोर्चा के जिलां अध्यक्ष साधु राम ,लाल कल्याण सिंह, सुमेर चंद,कर्म सिंह फोजी, जगत सिंह, अनिल चौहान, खतरी राम,नीरज चौहान, सुनील चोहान, देवेन्द्र सिंह,हरीश सिंह आदि दर्जनो शिल्ला के किसान आदि लोगों ने बताया कि नेडा खडड खारियाड में हर साल होने वाले भूमि कटाव का सिलसिला थम नही रहा है इसी कारण क्षेत्र के लोग इस साल होने वाली बरसात से अभी से आतंकित नजर आ रहे है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों यहाँ होने वाली भूमि कटाव के कारण 70 बीघा से अधिक भूमि खडड को भेंट चढ़ चुकी है।इससे लोगो को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी भारी पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नेडा खडड के निकट क्यार में उपजाऊ जमीन होने कर कारण यहाँ शिल्ला गॉव के 150 घरो के लोग धान, गेंहू, प्याज़, लहसुन की फसल लगाया करते थे।लेकिन ,बरसात के मौसम में लगातार हो रहे भूमि कटाव के कारण उपजाऊ भूमि बह गई है । बची जमीन पर लोगो ने डर से खेती करना छोड़ दिया है।उन्होंने कहा कि अब तक करोड़ो की उपजाऊ भूमि कटाव के कारण बह चुकी है।जो भूमि बची हुई है, वह भी खतरे की जद में है,वह भी बरसात में बह सकती हैं।ऐसे में प्रशासन ने यदि कोई ठोस कदम नही उठाया तो किसानों भूमि से हाथ धोना पड़ सकता हैं।ऐसे में गाँव के किसानों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशाशन से मदद की गुहार  लगाई है ताकि उनकी उपजाऊ जमीन बच सके ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!