शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने झकांडो पंचायत का दौरा किया । ग्राम कूफोटी में जनसभा को सम्भोधित किया । अपने अभिभाषण में उन्होंने कहाकि आज भारतीय को विश्वास हो गया है कि देश मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहाकि नरेद्र मोदी व भाजपा सरकार के नारे “सब का साथ सब का विकास” नारा लोगों के दिलों को छु गया। नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्वादी संगठनों को एक जुट कर एक शक्ति बना दिया है, पुरे देश में हो रही भाजपा की जीत उसका नतीजा है। उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार ने 4 साल शिलाई क्षेत्र से अनदेखी की । चुनावी बजट होने के वावजूद भी शिलाई के लिए बजट में कुछ नही था । 4 साल युवाओ को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर धोखा दिया आज युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम ने क्षेत्र में जो भी छोटी मोटी समस्या थी वो विधायक निधि से पूरा करने का प्रयास किया । उन्होंने कहा कि इसी साल हिमाचल में भी विधानसभा चुनाव होने है । केंद्र सरकार की उपलब्धियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल व् शिलाई में भी भाजपा का परचम लहराएंगे।
इस बिच बलदेव तोमर ने विधायक निधि से ठारी मन्दिर कुफोटी को 2 लाख रु० व् बर्तन दरी के लिए महिला मण्डल को ऐच्छिक निधि से 11000 रु की घोषणा की
शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही । बलदेव तोमर की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही और 5 राज्यो के नतीजो के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है । झकांडो पंचायत का कूफोटी पूर्ण रूप से कांग्रेस मुक्त हुवा । गाँव से चोकाने वाली खबर ये की अब एक भी परिवार अब कांग्रेस में नही रहा । आज कूफोटी से 27 परिवारो के कांग्रेस को छोड़ने व् भाजपा में शामील होने के बाद गाँव कांग्रेस मुक्त हो गया । भाजपा में शामिल परिवारो के मुख्या का नाम इस प्रकार है । शुपा राम, भवान् सिंह, लाल सिंह, पंच राम, सूंदर सिंह, कम्बिया राम, दासु राम, अमर सिंह, मोही राम, दौलत राम, अतर सिंह, ग्यारु राम, गंगा राम, दीप राम, बिन्दु राम, फकिर चन्द, गुमान सिंह, प्रदीप, जंगली राम, नता राम, इन्द्र सिंह, कुंदन सिंह, जमनु राम, कल्याण सिंह, खतरी राम, रमेश कुमार, और नरिया के परिवारो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । विधायक बलदेव तोमर ने सभी का फुल मालाए पहना कर भाजपा में स्वागत किया ।
इस दौरान भाजपा प्रदेश सदस्य गंगा राम सिंगटा, मण्डल महामन्त्री सुरेन्द्र राणा, विस्तारक अनिल कुमार, अम्र सिंह तोमर, रतन तोमर भुट्टो, देवेन्द्र तोमर ,अनिल चौहान, विक्रम नेगी, अर्जुन कपूर , सोहन सिंह, अर्जुन नेगी,राहुल नेगी , कुंदन सिंह,लायक राम, अनिल कुमार, रवि खदराई, शुपा राम देसाई, भादर सिंह व् अमित तोमर साथ मौजूद थे ।