( जसवीर सिंह हंस ) देर रात शिलाई में देर रात शिलाई में एक अल्टो कार ( एप्लाइड फॉर ) खाई में गिरने की खबर है इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा युवक की माँ व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए देर शाम 108 एंबुलेंस कर्मियों की सहायता से मृतक तथा घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया | कजवा (हरिपुधार) निवासी परिवार कजवा से बकरास मामा के घर बकरास जा रहे थे |
घायल अमन 24 उम्र वर्ष को को प्राथमिक उपचार देने के बाद पावटा साहिब रेफर कर दिया गया घायल महिला सुधा देबी उम्र 43 वर्ष का शिलाई सीएचसी में उपचार चल रहा है | वहीं मृतक बिनोद उम्र 24 वर्ष का कल पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा | मौके पर पहुंचे शिलाई के पुलिसकर्मी जांच में जुट गए हैं मामले की पुष्टि करते हुए एस पी सिरमौर बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है