बीजेपी को जैलभोज और पांशी बेल्ट से से एक और झटका कुल 81 परिवार बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल

ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने जैल भोज का दौरा किया वहां पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओ ने ढ़ोल नगाड़ो से जोरदार स्वागत किया ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कांग्रेस के द्वारा कराया गया विकास के कामो को बताया  और मोदी की नांकमियों के बारे में बताया की किस प्रकार मोदी ने देश के लोगो के साथ धोखा किया एक भी वादा पूरा नही किया और भी जहां जा रहे है जुमले बाजी फेंक रहे है हिमाचल में अपनी हार देखकर धूमल को आगे कर दिया ताकि धूमल के ऊपर टिकड़ा फोड़ा जाए मोदी लहर खत्म हो रही है जिस डर से मोदी ने ये कदम उठाया लोग मोदी की हार मानते इसलिय मोदी ने धूमल को आगे किया

हर्ष वर्धन चौहान ने उनका माला’ पहनाकर स्वागत किया! ऐसा उत्साह इस से पहले कभी नही देखा! सभी ने शिलाई विधायक बलदेव तोमर पर #अनदेखी और #गुमराह करने के आरोप लगाए और विधायक निधि का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाये  कहा कि विधायक निधि भी अपने रिशेतेदारो और परिवारो में बांटी  और शिलाई के लोगो के साथ धोखा किया है और इन सब का जवाब हम इन्हें देंगे हमें ईमानदार नेता चाहिय ओ है हर्षवर्धन चौहान इनको हम् भारी मतों से विजय बनाएंगे और विधानसभा पहुचाएँगे इस मौके पर शिलाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीता राम शर्मा ,महासचिव रमेश देसाई ,उपाध्यक्ष हरि राम शास्त्री ,पूर्व जिला परिषद सदस्य  जितेंद्र राणा मिल्ला पंचायत प्रधान सुरेन्द्र सिंह राणा , प्रदीप कुमार ,जगपाल ,कपिल शंकवान, कपिल शर्मा  सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे

You may also likePosts

आज तक का शिलाई विधानसभा के बीजेपी को सबसे बड़ा झटका एक साथ  56 परिवार बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल आज ठाकुर हर्षवर्धन चौहान शिलाई विधानसभा के पांशी बेल्ट के चांदनी ,कठवार ,अम्बोण, शिल्ली उधोग, सिंघी, चिया पिपलात, आबड़ा ,साडियार  भजोंन का  दौरा किया, पांशी बेल्ट के लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया  अपने दौरे के दौरान उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है इस मौके पर पांशी बेल्ट से 56 परिवार बीजेपी  छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए  ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने उनका स्वागत किया  जो लोग बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उन्होंने बीजेपी विधायक पर अनदेखी ,गुमराह और गुंडागर्दी को बढ़ाने के आरोप लगाए ,विधायक निधि अपने परिवार और रिश्तेदारों में बांटने के आरोप  लगाएं इस मौके पर  ठाकुर हर्षवर्धन चौहान  ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्भोधित किया और कांग्रेस के विकास के कामो को बताया और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला उनकी नांकमियों को बताया किस प्रकार नोट्बंदी  से लोगो की हालत खराब कर दी जी एस टी से पूरे व्यापारियों की कमर तोड़ दी महंगाई से आम  लोगो का जीना मुश्किल कर दिया हमारे युवा के साथ धोखा किया  2 करोड़ का रोजगार देना का वादा झुटा निकला  काला धन लाने की बात भी झूटी  निकली लोगो को कैसा ठगा ओ आप से छुपा नही है आप लोग भली भांति जानते है कि  सिर्फ विकास कांग्रेस  करती है और आगे भी करेगी |

हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई बीजेपी विधायक पर  हमला बोलते हुए कहा कि विधायक निधि पर भी घपला किया  1 साल की विधायक निधि 1 करोड़ 10 लाख मिलती है 5 साल की 5 करोड़ 50 लाख बनते है कहाँ गई विधायक निधि आप सब को पता है अगर नही मालूम है तो में बताना चाहता हूँ कि  कॉपरेटिव बैंक शिलाई में इनके पिताजी का खाता है विधायक निधि उनके खाते  में गई और इसके प्रमाण भी है हमारे पास ये इतने बोखलाहट में है बोलते है कि झूट बोल रहे है अगर में  झूट बोल रहा हूँ तो मेरे ऊपर मानहानि का केश कियों नही करते पर ये झुटे है  इसलिय मेरी आप लोगो  से अपील है विकास के नाम पर वोट दे बकवास के नाम पर नही,  कांग्रेस को वोट दे इस मौके पर कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष मामराज ठाकुर बीडीसी वाईस चैयरमैन अमर कपूर कफोटा ब्लॉक के प्रवक्ता रामेश्वर शर्मा ,पांशी बेल्ट के दिग्गज नेता मामराज कपूर ,गुलाब सिंह चौधरी  शिलाई ब्लॉक उपाध्यक्ष हरिराम शास्त्री ,पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेंद्रर राणा , अनिल तोमर ,शशि कपुर ,रणवीर सिंह ,मिया नम्बरदार ,कुन्दन नम्बरदार ,सूरत सिंह दया राम सहित सैकड़ों  महिलाएँ  युवा कांग्रेस व कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!