विकास खण्ड शिलाई में भ्रष्टाचार चरम पर है यह बात किसी से छिपी नही है खण्ड के अंतर्गत उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामले आने के बाद कइयों पर गाज गिरना तय है ओर मामले को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है हालांकि शुरुआती कार्यवाही में विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किए है यदि राजनीतिक तबाव व दखल न हुआ तो कई पंचायतों में कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों पर सस्पेंट होने की तलवार लटकना तय है!
विभागीय सूत्रों की माने तो पंचायत योजनाओ में सरकारी धन के दुरुपयोग व धांधलीयों को लेकर सिरमौर प्रशासन ने रास्त पंचायत के प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है विभागीय अधिकारियों के अवकाश पर होने के कारण सचिव को नोटिस होना बाकी है जबकि कनिष्ट अभियंता, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस देने के आदेश विकास खण्ड शिलाई को दिए गए है इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर को धांधलियों की शिकायत मिली थी जिस पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत हलाह,पनोग, पर रास्त के पंचायत रिकार्ड का निरीक्षण किया था जिसके बाद ग्राम पंचायत रास्त व शिलाई में लिमिट से अधिक पैसा स्वीकृत करवाने पर स्वीकृत की गई करोड़ो रूपये की शेल्फ विभागीय अधिकारियों द्वारा कैंसल की गई है
शिलाई पंचायत पर विकास अधिकारी अपने स्तर पर इन्क्वारी कर रहे है जबकि हलाह, रास्त व पनोग पंचायत की जाँच अतिरिक्त उपायुक्त कर रहे है पंचायतों में पहले ही दर्जनों योजनाए अधूरी है जिनमे धांधलियों की जांच की जा रही है उलेखनीय है कि मामले को लेकर प्रदेश स्तर पर राजनीति हावी हो गई है और मामले में छोटुभाई नेता पंचायत प्रतिनिधियों को बचाने की कोशिशों में लगे है विभागीय कार्यवाही के बाद अब देखना होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है
इस संबंध में जिला पंचायत अधिकारी एमएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वह अवकाश पर है लेकिन उनके संज्ञान में धांधलियों के मामले है उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त ने रास्त पंचायत प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है इसके अलावा पंचायत के कनिष्ट अभियंता, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश किए गए है जबकि पंचायत सचिव को अतिरिक्त उपायुक्त कारण बताओ नोटिस जारी कर रहे है
शिलाई पंचायत में हो रही धांधलियों में विकास खड़ अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान भारी धांधलियां पाई गई है सराहनीय जबाब न देने पर सस्पेंड किया जाएगा ! उधर विकास खण्ड अधिकारी शिलाई कंवर सिंह ने बताया कि उन्हें अभी कारण बताओ नोटिस को लेकर जिला कार्यालय से कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है पत्र आते ही कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे !