शिलाई जमीनी विवाद में व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

आज सुबह शिलाई में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति की जमीनी विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है मिली जानकारी के अनुसार बिशन सिंह उम्र 51 वर्ष पुत्र मेहर सिंह निवासी बान्दली पोस्ट ऑफिस कांडो बटनोल का अपने ही परिवार के कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद हो गया जिसके बाद आपसी लड़ाई झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी राजेंद्र कुलदीप वीरेंद्र अमित बलबीर  हरविंदर सिंह ने व्यक्ति के घर पर आकर लोहे के पाइप रोड व डंडों से हमला कर दिया जिसके बाद मृतक बिशन सिंह के सिर में कान पर गहरी चोटें आई जिसके बाद बिशन सिंह पावटा साहिब रेफर किया गया परंतु बिशन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है

वही शिलाई में इस विषय में पहले मारपीट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था परंतु एस एच ओ शिलाई के छुट्टी पर होने के कारण पावटा साहिब से तेज तरार सब इंस्पेक्टर राजेश पाल को मामले की जांच के लिए सिलाई भेजा गया है वही मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अब हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!