मुख्यमंत्री बनने के बाद जयराम ठाकुर पहली बार शिलाई दौरे पर आए थे। हिमाचल खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने बताया की शिलाई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ो की घोषणाए की है जिसमे शिलाई में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का मंडल व रोनहाट में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का उपमंडल खोलने की घोषणा की है ।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की । नेनिधार में विश्राम ग्रह बनाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये की घोषणा की। बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई में एक हेलीपैड का निर्माण, मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए शिलाई से शिलाई कॉलेज के लिए मुद्रिका बस आरंभ करने व बाँदली में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, रोनहाट में कॉलेज भवन के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिलाई व कफोटा में दो नए ट्रेड आरंभ करने सहित डिग्री कॉलेज शिलाई में स्नातकोत्तर कक्षाएं आरंभ करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन में एस्ट्रो-टर्फ के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये,
शिलाई में मिनी सचिवालय-राजस्व सदन के निर्माण, अशयाडी में प्राथमिक पाठशाला खोलने , शिलाई स्थित विश्राम गृह का विस्तार करने, शिलाई में पानी की नई योजना के लिए 26 करोड़ व् पुरानी योजना को दुरस्त करने के लिए 50 लाख, मुख्यमंत्री ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय शिलाई के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये प्रदान करने के इलावा कहि स्कुलो का दर्जा बडाने, टिम्बी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन व् नेडा पार की 19 पंचायतो के लिए खण्ड विकास कार्यलय खोलने के लिए सर्वे कराने की भी मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर ने घोषणा की है । जिसके लिए बलदेव तोमर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता की और से मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया ।
बलदेव तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार इस विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी । साथ ही बलदेव तोमर ने कहा की वे अपना कार्यभार 26 अक्टूबर 2018 को सम्भालेंगे साथ ही शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद करेंगे ।