विधायक बलदेव तोमर ने ग्राम लाणी में एक जनसभा को सम्भोधित किया । उन्होंने अपने सम्भोधन में कहा की कांग्रेस सरकार मात्र घोषणाओं और अधूरे उद्घाटन तक सिमट कर रह गई । विकास तो सिर्फ कांग्रेस के भाषणों में ही है जमीन पर कुछ नही । मुख्यमत्री ने पिछले दौरे के दौरान रोनहाट और जाखना को ITI की घोषणा की थी । परन्तु न जाने वो ITI कहा गया ? उन्होंने कहा की रोनहाट और कफोटा कॉलेग की प्लानिंग की बैठक में 2013 में डाली गई थी परन्तु रोनहाट में कॉलेग की घोषणा ऐसे समय में कर गए जब सरकार के जाने के दिन आ गए । उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही और भाजपा की सरकार ही रोनहाट में कॉलेज और जाखना ,सतौन व् रोनहाट में ITI स्थापित करेगी । कांग्रेस की झूटी घोषणाओं से लोग तंग आ गए जिस कारण पुरे शिलाई विधानसभा क्षेत्र लोग कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा का दामन थाम रहे है
इस दौरान कोटी भौंच पंचायत से 23 परिवारो ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा । भाजपा में शामिल परिवारो के मुख्या इस प्रकार है ग्राम बोहराड़ से चानण सिंह, हुक्मी राम, धनी राम, दुल्ला राम, केदीय राम, सुन्दर सिंह, सुन्दर सिंह तुरी ग्राम कटाडि से लायक राम,केवल राम, हुकमी राम, भीम सिंह,रमेश, राजेन्द्र कुमार, सही राम, कल्याण सिंह, गुमान सिंह, बुध राम और ग्राम लाणी से लच्छी राम, रूप राम, दलीप सिंह, जीत सिंह, राजू व् चेत राम शर्मा आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने सभी का पार्टी में स्वागत किया । शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने साझा प्रांगण लाणी को 3 लाख रु, साझा प्रांगण बोहराड़ 1 लाख रु, महिला मण्डल लाणी 5100रु, व् महिला मण्डल कटाडी को 5100 रु की घोषणा की ।
इस दौरान गंगा राम सिंगटा, भूप सिंह प्रधान, मोहर सिंह, रमेश, कल्याण तोमर, सूरत सिंह,अमर सिंह, देवेन्द्र तोमर, सन्त राम, इन्द्र सिंह, साधू राम, अर्जुन, वीरेन्द्र व् रण सिंह आदि साथ मौजूद थे