आज शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने जनसम्पर्क अभियान के तहत कमरऊ पंचायत का दौरा किया और मुनाणा में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक ली । बैठक में कमरऊ पंचायत के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने भाग लिया । शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने कार्यकताओ को कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को और प्रदेश सरकार के विकास विरोधी कार्यो को घर घर जा कर बताए और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करे ।
शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस से प्रदेश के लोगों का विश्वास उठ चुका है और यह बात कांग्रेस भी जानती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी इस बात का आभास है कि प्रदेश में उसकी जमीन खिसक चुकी है और जनसमर्थन बीजेपी के साथ बढ़ता जा रहा है, क्योंकि जनता सता परिवर्तन का मन बना चुकी है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि आज भी शिलाई विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण लोगों को छोटी मोटी बीमारी होने के कारण भी लंबी दूरी तय करनी पड रही है । कहि डॉक्टर नही तो कहि दवाई नही । स्कूल में अध्यापक नही ।
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 50 से अधिक सीटें जीत कर हिमाचल प्रदेश में सुदृढ़ व पारदर्शी सरकार बनाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायत कमरऊ से 7 परिवारो ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा । भाजपा में शामिल परिवारो में सन्त राम, जगत सिंह, मुंशी राम, गुमान सिंह, शुपा राम, खजान सिंह, रमेश भनवाण आदि ने परिवार सहित भाजपा का दामन थामा । शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने सभी का पार्टी में स्वागत किया । भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने पूर्व विधायक हर्षवर्धन पर आरोप लगाया की वो हमेशा गुमराह करते रहे और झुटे वादे करते रहे । जिस से तंग आकर कांग्रेस छोड़ी । इस दौरान प्रेम चौहान, प्रताप ठाकुर, भगवान ठाकुर, प्रेम ठाकुर, पूर्ण सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, खेवटा राम,सुरेश, चन्द्रमोहन, लायक राम, मंगी राम, शुपा राम, बहादुर सिंह, खजान सिंह, दिउडु राम आदि कहि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।