( जसवीर सिंह हंस ) जिला सिरमौर के गिरिपार के आक कल बिशु मेला का आयोजन सभी पंचायतो में एक दिन के लिये आयोजित हो रहा है गिरिपार के तमाम युवा हर पंचायत के विश्व मेले में पहुंचते हैं क्योंकि पुरानी परंपराओं के साथ लोग अपने देवता की पालकी लेकर विशु मेले में आते हैं और सभी लोगों को अपने देवताओं के दर्शन करने का मौका मिलता है लेकिन इस बार कफोटा बिशु मेले में आईपीएच विभाग की लापरवाही सामने आई है | वही भाजपा के नेता जी सता पक्ष की सरकार के मजे ले रहे है व कांग्रेस के नेता जी विधायकी के पिस रही है तो बस गरीब जनता |
ग्राम पंचायत कफोटा गांव में विशु मेला स्कूल से हटाकर पार्क में रखा गया था जिसमें कई हजार लोग मेले में नजर आ रहे थे लेकिन इतनी गर्म धूप में लोगों को पानी का ही सहारा था लेकिन इस विशु मेले में आईपीएच विभाग की लापरवाही के कारण लोगो को प्यासा रहना पड़ा विभाग ने नलके तो लगा दिए लोगों को दिखाने के लिए लेकिन उस पर पानी डालना भूल गए जिससे मेले में आए हुए लोगों को पेयजल नशीब नही हो पाया
कुछ लोगों को मार्किट से पानी की बोतल लेकर गुजारा करना पड़ा जबकि मेले के साथ ही डिस्पेंसरी है लेकिन पानी उपलब्ध कराना बहुत मुश्किल हो गया आपको बता दें कि इस पाक के नजदीक दो और सरकारी बिल्डिंग में हैं लेकिन आईपीएस विभाग फिर भी पानी पहुंचाना नाकामयाब साबित हो रहा है जिससे आईपीएच विभाग पर सवाल उठ रहे हैं कि अगर इस मेले में पानी पहुंचा देते तो लोगों को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ता