Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र के अंतर्गत बागी इलाके में बीती रात एक घर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कोटखाई क्षेत्र के बागी डाकघर, गांव शगलटा निवासी मोही राम ओकटा के पुत्र रजनीश ओकटा के घर देर रात अचानक आग भड़क उठी। आग लगने की सूचना पुलिस चौकी बागी से थाना कोटखाई को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मामला दर्ज
इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई, हालांकि आग की चपेट में आने से मकान और उसमें रखा सामान पूरी तरह जल गया। प्रशासन द्वारा आग से हुए नुकसान का अनुमान करीब एक करोड़ रुपए लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।











