गुड़िया केस में आया नया मोड़, CBI ने इस अफसर पर कसा शिकंजा
कोटखाई गैंगरेप एंड मर्डर मामले में आए दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। इससे गुड़िया केस को नया मोड़ मिल गया है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने गुड़िया मामले में पूछताछ के लिए शिमला के पूर्व डी.डब्ल्यू. नेगी और कॉन्स्टेबल अनिल को दिल्ली बुलाया है। दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। सीबीआई आज दोपहर तक इन दोनों से पूछताछ करेगी। इससे पहले जांच को लेकर बुधवार बनाई गई एसआईटी में शामिल रहे एएसपी भजनदेव नेगी और डीएसपी रतन नेगी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था।
ये अधिकारी सीबीआई की गिरफ्त में
एसआईटी प्रमुख आई जैदी के अलावा डीएसपी मनोज कुमार, राजेंद्र सिंह, एएसआई दीपचंद, मोहन लाल, रंजीत सिंह, रफीक अली और सूरत सिंह को सीबीआई ने सूरज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी अधिकारी 7 दिन के सीबीआई रिमांड पर हैं। इन्हें सीबीआई दिल्ली ले गई है।