Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच शिमला जिले की जुन्गा तहसील में लगातार बारिश ने बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत में एक घर पर लैंडस्लाइड होने से पिता और पुत्री की मौत हो गई, जबकि पत्नी बाल बाल बच गई. इस लैंडस्लाइड में 35 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार, पुत्र जय सिंह और उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. भूस्खलन में उनके मवेशी भी दबकर मर गए. चमत्कारिक रूप से हादसे के समय घर के बाहर मौजूद होने के कारण वीरेन्द्र कुमार की पत्नी की जान बच गई.
उधर, जिले के कोटखाई में भूस्खलन से एक घर ढहने के बाद वृद्ध महिला कलावती की मलबे में दबने से मौत हो गई.रोहडू के दयार मोली गांव में रात में भूस्खलन से कई घरों को खतरा पैदा होने के बाद 4 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह सुबह कोटखाई के गांव चोल, आदर्श नगर में भूस्खलन की वजह से एक मकान ढह गया और इस हादसे में बुजुर्ग महिला कलावती पत्नी श्री बलराम सिंह मलबे में दब गईं. ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई. गौरतलब है कि शिमला जिले में भारी बारिश के चलते सोमवार को स्कूल कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं.