शिमला द्वारा ‘‘समृद्ध हिमाचल-2045’’ की पहल चलाई जा रही है….

Khabron wala 

नाहन 20 अगस्त। हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासनिक संस्थान, शिमला द्वारा ‘‘समृद्ध हिमाचल-2045’’ की पहल चलाई जा रही है यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां देते हुए बताया कि इस पहल का उददेशय राज्य को सत्त आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 वर्षीय रोड़मेप तैयार करना है, जिसके लिए नागरिक सर्वेक्षण किया जा रहा है।

सरकारी प्रवक्ता ने हिमाचल प्रदेश को समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए जिला सिरमौर की जनता से भी हिमाचल के भविष्य में भागीदार बनने का आग्रह किया हैं। सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए https://forms.gle/WAU9xDjLaR85PStC6 पर लॉगइन करें। सर्वेक्षण हिन्दी व अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि समृद्ध हिमाचल-2045 पहल की अधिक जानकारी https://himachal.nic.in/samridhhimachal पर प्राप्त की जा सकती है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!