शिमला से पोंटा साहब आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस कुछ देर पूर्व नहान शिमला नेशनल हाईवे पर सेन की सेरके समीप पलट गई जिसमें की 5 लोग घायल हुए हैं |
बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल हुई है जिसके चलते उतराई होने के कारण चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया सूचना मिली है कि बस में 24 यात्रियों के अतिरिक्त चालक और परिचालक मौजूद थे क्षेत्रीय प्रबंधक नहान एचआरटीसी मौके पर पहुंचे हैं घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा रहा है












