पावटा साहिब : फेसबुक पर शिवलिंग को लेकर अपमानजनक टिप्पणी मामले में माजरा में तनाव दो पक्ष आमने-सामने

असमाजिक तत्व द्वारा हिंदू देवी देवताओं पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आज हिंदू संगठनों द्वारा माजरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया था जिसके बाद तीन आरोपियों को माजरा पुलिस स्टेशन बुलाया गया जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग माजरा पुलिस स्टेशन के  बाहर इकट्ठे हो गए तथा एक दूसरे के विरुद्ध नारेबाजी करने लग गए पुलिस अधिकारियों के अनुसार कई थानों की फोर्स बुला ली गई है सिरमौर की एएसपी बबीता राणा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है वहीं इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है माजरा पांवटा साहिब नाहन आदि इलाकों में अधिकारियों ने  एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया है

हिंदू संगठनों ने असमाजिक तत्व द्वारा हिंदू देवी देवताओं पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा दंगे एवम सामाजिक कलेश को भड़काने की शिकायत भी पुलिस में दी थी ।माजरा पुलिस ने उक्त शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी ।

You may also likePosts

पुलिस को सौंपी शिकायत में कहा है कि हिन्दू समाज के देवी देवताओं के प्रति भावना को आहत करने वाली अरमान मालिक (महबूब ) के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। जो माजरा का रहने वाला बतलाया गया है। अरमान मलिक उर्फ मेहबूब जिसकी अहमद मेडीकल स्टोर मिश्रवाला के नजदीक नाई की दुकान है जो मिश्रवाला का रहने वाला है ने यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर की है। इसके अतिरिक्त नसीम नाज जो भगवानपुर का रहने वाला है जिसने भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट शेयर की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!