पांवटा साहिब में पुर्व SHO माजरा की आईडी का क्लोन बना कर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं इससे पहले डीएसपी वीर बहादुर की आईडी का क्लोन बना कर पैसे की डिमांड दोस्तों से की गई थी।
पांवटा साहिब के माजरा थाना के अंतर्गत पुर्व थाना प्रभारी सेवा सिंह की फेसबुक आईडी को हैक कर उनके करीबी मित्रों से ₹30000 की डिमांड की जा रही है जिसमें आपातकाल में पैसे मांग कर उन्हें जल्द वापस करने के मैसेज किए जा रहे हैं ।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले डीएसपी वीर बहादुर की आईडी का भी क्लोन बनाया गया था और उनके मित्र सहित कई लोगों से पैसे की डिमांड की गई थी हालांकि 1 माह से अधिक गुजर जाने के बाद भी आईडी हैक कर साइबर क्राइम को बढ़ावा दे रहे लोगों पर कोई कार्रवाई पुलिस अमल में नहीं ला पाई है।
उधर आम आदमी सवाल कर रहा है कि इस तरह साइबर क्राइम पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता जरूरी है कि ऐसे आईडी हैक करने वाले सभी अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई करें ताकि भविष्य में साइबर क्राइम पर लगाम लगाई जा सके।