(जसवीर सिंह हंस ) चुनावो में जीत हासिल करने के बाद शायद भाजपा के नेता आम आदमी की परेशानी की और धयान देना भूल गये है | पिछले कई महीनो से बद्रीनगर में गुरु गोबिंद सिंह चोंक के नजदीक बना शोचालय उद्घाटन के इन्तजार में बंद पड़ा है जबकि नेता जी को आम आदमी की परेशानी से कोई वास्ता नजर नहीं आ रहा है | नगर पालिका में भाजपा की सरकार होने के कारण शायद नेताजी से ही उद्घाटन करवाने का इन्तजार किया जा रहा है | पिछले दिनों पांवटा साहिब नगर पालिका में मीटिंग हुई परन्तु जनता के चुने पार्षद इस मसले को उठाने में नाकामयाब हुए |
आम आदमी खासकर महिलायों को शोचालय पर ताला लटका होने के अरण परेशानी का सामना करना पड़ता है | दूर दराज से आये यात्रियों को भारी दिक्कत हो रही है वही स्थानीय दुकानदारो को भी वाहन लेकर अपने घर भागना पड़ता है | पुरुष शोचालय के बाहर ही खड़े होकर स्वछता अभियान को ठेंगा दिखा रहे है व आस पास के दुकानदारो को इससे बदबू का सामना तो करना पड़ रहा है बीमारी फैलने का खतरा भी फैला हुआ है | इस मामले पर नगर पालिका के उपाअध्यक्ष नवीन शर्मा का कहना है कि ये शोचालय टूरिस्म विभाग ने बनाया है व नगर पालिका की और से इसको जल्द शुरू करवाने की कोशिश की जाएगी |