जिला सिरमौर में केमिस्ट एसोसीऐशन द्वारा दिए गए हड़ताल के नोटिस को मध्यनजर रखते हुए जिला सिरमौर में मरीजो को दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है। यह जानकारी देते हुये उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बताया कि 28 सितंबर को जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई की दुकान, अमृत फार्मेसी की दुकान तथा अस्पताल के सरकारी काउंटर पर तथा पावंटा साहिब में अस्पताल के सरकारी काउंटर तथा आरकेएस की दुकान पर जबकि जिला के पेरिफेरल संस्थान जिनमें सिविल अस्पताल राजगढ, सराहां तथा ददाहु के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सरकारी काउंटर पर दवाइयां उपलब्ध होंगी।
उपायुक्त ने बताया कि केमिस्ट ऐसोसीऐशन जिला सिरमौर ने आश्वासन दिया है कि यदि किसी स्थान पर आपातकालीन दवाइयों की जरूरत पड़ती है, तो उस स्थिति में केमिस्टि की दुकान से उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों को इस स्थिति से निपटने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है। जिला सिरमौर में दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्था सुचारू रूप से बना दी गई है।