(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब यमुना शरद महोत्सव का शुभारभ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डी.सी. सिरमौर बी.डी. बड़ालिया ने शिरकत की इस अवसर पर बाहर से आये विभिन्न कलाकारों ने प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया व उन्होंने विभिन्न गानों पर सबको नाचने पर मजबूर कर लिया इसके आलावा स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दे रहे है इस अवसर पर हजारो की संख्या में दर्शक माजूद है व जनता ने प्रोग्राम का खूब मजा ले रहे है |
इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्णा धीमान उपाअध्यक्ष नवीन शर्मा व सभी वार्ड मेम्बर सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे इस अवसर पर डी.सी. सिरमौर बी.डी. बड़ालिया ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारभ किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | khabrowala.com से खास बातचीत में SDM एच एस राणा ने कहा कि उनको गुरु की नगरी पांवटा साहिब में प्रोग्राम करवाकर बहुत ख़ुशी हुई है तथा इस प्रोग्राम में सहयोग के लिए सभी लोगो का धन्वाद करते है |
गोरतलब है कि चुनावी दोर में जहा आचार सहिता लगने वाली है तथा SDM एच एस राणा पर चुनावो के काम का इतना बोझ था उसके बीच भी उन्होंने इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की | वही एक और SDM एच एस राणा नगर पालिका के कार्येकारी अधिकारी के पद के दायित्व को भी बखूबी निभा रहे है | स्थानीय लोगो का कहना है कि अब तक के कार्येकाल में SDM एच एस राणा अब तक के सबसे सफल प्रशासक साबित हुए है जिसके लिए वो बधाई के पात्र है |