श्रीखंड महादेव यात्रा : रास्ते में पड़ी मिली तीन लोगों की देह, 3 हफ्ते पहले निकले थे घर से

Khabron wala

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। श्रीखंड यात्रा के बेस कैंप सिंहगाड़ से ऊपर कुंशा में तीन लोग मृत पाए गए हैं। तीनों व्यक्ति कुल्लू के निरमंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

एक साथ तीन लोगों की मौत

तीनों लोगों की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, प्रशासन और पुलिस टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। अभी तक तीनों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि तीनों भेड़ पालक थे और करीब 3 हफ्ते पहले तीनों भेड़-बकरियों को चराने के लिए श्रीखंड के रास्ते में निकले थे। इसी बीच जब भेड़ पालकों ने उनके परिजनों ने फोन किया- तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया।

अपने ठहराव में मिले मृत

ऐसे में परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और परिजन भेड़ पालकों की तलाश में निकल पड़े। इसी दौरान तीनों भेड़ पालक कुंशा में अपने ठहराव में मृत पाए गए हैं। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

मृतकों की पहचान

डिनु राम (45) निवासी जुआगीट

पवन देव (31) निवासी ठारवा

बजारू राम (58) निवासी बसवारी

कैसे हुई तीनों की मौत?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया है कि तीन शवों को निरमंड लाया जा रहा है। अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम छानबीन में जुटी हुई है और मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!