Khabron wala
राम मंदिर शिमला में मंगलवार को श्रीराम-सीता विवाह उत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सूद सभा शिमला द्वारा आयोजित इस पावन समारोह में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान श्रीराम और माता सीता के दिव्य विवाहोत्सव के अद्भुत क्षणों के दर्शन किए। पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम के भक्तिमय उद्घोषों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह पूजन एवं लग्न विधि के साथ हुआ। इसके बाद दोपहर तक भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भक्ति रस से ओत-प्रोत भजनों पर भाव-विभोर होकर सहभागिता निभाई। दोपहर भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शाम को 3 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसने पूरे वातावरण को राम भक्ति के रंग में रंग दिया।
दिव्य वैदिक विधियों, भक्ति संगीत और सामूहिक मंगल आशीर्वाद इस आयोजन के मुख्य आकर्षण रहे। सूद सभा शिमला ने सभी भक्तों की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीराम सीता विवाह उत्सव समाज में प्रेम, आदर्श और धर्म के पालन का प्रेरणादायी संदेश देता है। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने परिवार सहित आकर इस पारंपरिक और दिव्य उत्सव में सहभागिता की और प्रभु श्रीराम सीता के पावन मिलन के साक्षी बने। राम मंदिर सूद सभा शिमला के प्रधान राजीव सूद ने बताया कि विवाह पंचमी वह पवित्र दिन है, जिस दिन श्री राम और माता सीता की दिव्य शादी हुई थी।











