स्कॉलर्स कबड्डी अकादमी सिरमौर की कार्यकारी बैठक स्कॉलर्स होम स्कूल, बद्रीपुर में आयोजित की गई।बैठक में अकादमी के संचालन, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इसके अलावा, युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने और अकादमी के विस्तार को लेकर भी सुझाव प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे तथास्कॉलर्स कबड्डी अकादमी सिरमौर की कार्यकारिणी समिति का गठन सर्वसहमति से किया गया जिसमें भिन्न भिन्न पदों पर उक्त सदस्यों को चुना गया। जिसमें :
1. डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग – चेयरमैन
2. श्री नारायण चौहान – अध्यक्ष
3. श्री अतर सिंगटा – सचिव
4. श्री दिनेश चौहान – कोषाध्यक्ष
5. श्री गोपाल सिंगटा – सदस्य
6. श्री मधुकर डोगरी – सदस्य
7. श्री अनिल खेड़ा – सदस्य
8. श्री अमित तोमर – सदस्य
9. श्री जसमीत सिंह – सदस्य
यह समिति स्कॉलर्स कबड्डी अकादमी के विकास, प्रशिक्षण और संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने अकादमी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।