( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब के शुभम तिवारी का शव बाता मंडी में यमुना नदी के किनारे बरामद हुआ है । शुभम के पिता ने पुलिस में अपने 23 वर्षीय पुत्र के अचानक गायब हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी ।
22 जनवरी को शुभम अपने घर से कोर्ट, के लिए निकला। था लेकिन परिवार को क्या मालूम, था कि वह अपने बेटे को फिर दोबारा नहीं देख पाएंगे। इस बारे में शुभम के पिता नारायण तिवारी ने बताया कि 22 जनवरी को अपना लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचा कोर्ट गया था । उनकी आखिरी बार बारह बजे के करीब शुभम से बात हुई थी उसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया और जब दुबारा मोबाइल स्वीच ऑन हुआ तो आखिरी लोकेशन देवी नगर में बताई जा रही थी
शुभम के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने केवल मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा कर अपने ड्यूटी से पल्ला झाड़ लिया था इस बारे में डी एस पी ने बताया कि युवक का शव मिला है कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा