गांव मेहत ग्राम पंचायत कटवाडी बागड़त विकासखंड पांवटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआँ द्वारा हिमो थान सोसाइटी के द्वारा पीसीपीएल के वित्तीय सहयोग से फलदार पौधारोपण हेतु पूर्व तैयारियों जैसे प्रजातियों की जानकारी खड्डा खुदाई ,खाद का प्रबंध पौधा लगाने का तरीका, मालचिंग, काट छांट व देखरेख के बारे में बताने व प्रायोगिक प्रशिक्षण देने के लिए हॉर्टिकल्चर विभाग क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआँ द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के फल वैज्ञानिक डॉ सुमन लता व क्षेत्र सहायक राकेश चौधरी के द्वारा भगवानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया बागवानों के लिए हिमोत्थान सोसाइटी नहान वह पांवटा साहब की विकासखंड में लगभग 30 गांव में निशुल्क फलदार पौधे मौसम अनुसार व वातावरण के अनुसार वितरित कर रहे हैं
व आरएच आरटीएस धौला कुआं की मदद से बागवानी में प्रशिक्षित भी किया जा रहा है आशा की जा रही है की बागवान व काश्तकारों को इस प्रकार का प्रशिक्षण देकर के ना केवल बागवानी व काश्तकारों की वैकल्पिक आय को पढ़ाया जाएगा उसके साथ साथ ही पर्यावरण को एक स्वस्थ वातावरण मिलेगा साथ-साथ उसके आने वाली पीढ़ी को विलुप्त होती फलदार पर जातियों से भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा बावजूद इसके अनुसंधान केंद्र द्वारा इस पहल की काश्तकारों बागवानों द्वारा प्रशंसा की जा रही है ।अनुसंधान केंद्र क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआँ द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिसके द्वारा ना केवल बागवान , काश्तकार व एक आम जनमानस भी इन अवसर पर पौधों को अपने आंगन प्रांगण व खेतों में रोपित कर सकता है जिससे हमें ना केवल छांव मिलेगी अपितु स्वादिष्ट फलों का स्वाद भी चखकने को मिलेगा।