(नीना गौतम ) कहते हैं होनहार विरवान के होत हैं चिकने पात, इसी लोकोक्ति को सार्थक करते जिला कुल्लू में निरमंड तहसील के अतिदुर्गम गांव डीम के जयदेव ने सब इंसपेक्टर की परीक्षा में प्रथम स्थानहासिल कर अपने माता पिता क साथ-साथ पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।
जयदेव की 10वीं तक की शिक्षा रावमा पाठशाला डीम, 10+2 की विज्ञान विषय में रावमा पाठशाला रामपुर बुशैहर एबीएससी राजकीय महाविद्यालय रामपुर से की और एमएससी हिमाचल प्रदेश शिमला से की। जय देव बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे वह अपनी इस सफलता का सारा श्रेय पिता तिलक राज और माता तारामणि तथा भाई बलदेव और बहन पपू ठाकुर को देते हैं, इसके पिता तिलक राज पेशे से भेड़पालक हैं और इनकी कड़ी मेहनत ने ही जयदेव को इस मुकाम तक पहुंचाया, इनकी इस सफलता से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। जयदेव इलाके के नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हैं।