पांवटा साहिब में पुलिस को नशे के अवैध कारोबार का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली है। मूल रुप से ऊना की रहने वाली 27 वर्षिये पांवटा में नवनियुक्त सब-इंस्पेक्टर किरण कोंडल की अगुवाई में पुलिस ने गश्त के दौरान हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर स्थित बहराल बैरियर से एक व्यक्ति को 3 किलो 749 ग्राम चूरा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने वतन सिंह(38) पुत्र महिंदर सिंह निवासी बद्रीपुर, पांवटा को बहराल बैरियर से रंगे हाथों चूरा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी पैदल ही हरियाणा से हिमाचल की सीमा में आ रहा था जोकि पुलिस के हत्थे चढ गया। आरोपी के हाथ में 1 थैला था जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 3 किलो 749 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को नशे के सामान सहित मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वतन सिंह को आज शाम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।